बलरामपुर: लाखों की नशे की खेप चढ़ी पुलिस के हत्थे, ऐसे पकड़े गये तस्कर

बलरामपुर में एसएसबी नवीं बटालियन व पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर तस्करों से तीन किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद कर कार्यवाही की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: नेपाल राष्ट्र से लाए जा रहे 20 लाख रुपए से अधिक कीमत की चरस को एसएसबी नवीं वाहिनी व पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर बरामद किया है। पुलिस चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार यह जानकारी देते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना हर्रैया की पुलिस ने एसएसबी नवीं बटालियन टीम के जवानों के साथ संयुक्त अभियान में नशा का व्यापार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन किलो एक सौ पंद्रह ग्राम चरस, दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

संयुक्त अभियान से मिली सफलता

एसपी विकास कुमार ने बताया कि एसएसबी नवीं बटालियन के उप निरीक्षक अम्बाटी सागर ने मनोज प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया मनोज कुमार सिंह को सूचना दी कि उन्हें सूचना मिली है मादक पदार्थ की तस्करी बरदौलिया ग्राम के रास्ते से होने वाली है। जिस पर एसएसबी टीम के साथ पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान बरदौलिया मार्ग पर शुरू कर दी। संयुक्त अभियान से टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

तस्करों ने किया भागने का किया प्रयास

चेकिंग अभियान के दौरान टीम को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग बरदौलिया मार्ग की ओर से आते दिखे। जिन्होंने पुलिस व एसएसबी के जवानों को देख मोटरसाइकिल की लाइट बंद कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने का प्रयास किया। जिन्हें जवानों ने दौड़ाकर दबोच लिया।

तीन किलो से ज्यादा चरस बरामद

एसएसबी व पुलिस के जवानों ने भाग रहे बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम लल्लन व जितेंद्र कुमार उर्फ कमला प्रसाद निवासीगण थाना लालिया क्षेत्र बताया। तलाशी के दौरान मोटर साइकिल सवारों के पास से तीन किलो अधिक मात्रा में चरस बरामद की गई।

पहचान के लिए डॉग स्क्वायड टीम का रहा योगदान

तस्करों के पास से चरस के पहचान के लिए डॉग स्क्वायड टीम का सहारा लिया गया। जिसके बाद मादक पदार्थ स्पेशलिस्ट स्वान मालकम ने मादक पदार्थ होने का संकेत दिया। 

नेपाल से लाई जाती थी चरस

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर नेपाल राष्ट्र से चरस लाकर तस्करी करते थे। अभियुक्त लल्लन व जितेंद्र ने बताया कि वह लोग नेपाल राष्ट्र से सस्ते दामों पर चरस भारत लाकर उसे ऊंचे दामों पर बेच देते है। उन्होंने बताया कि पहले यह लोग ग्राहक तलाश करते थे फिर डिमांड के हिसाब से माल लाकर ग्राहक के कोरियर को देकर पैसा ले लेते थे।