Balrampur Crime: अपहरण के दो अलग अलग मामले में दो गिरफ्तार
कोतवाली नगर की पुलिस ने अपहरण दो अलग अलग मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो नाबालिक मासूमों को छुड़ाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: कोतवाली नगर की पुलिस ने अपहरण के दो अलग अलग मामले में खुलासा किया। पुलिस ने अपहरण की गई दोनों नाबालिक मासूमों को बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस ने शैलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में दो मासूमों को अपहरण कर्ताओं से छुड़ाया है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: सरकारी लोन लेने की रखते हैं चाह तो पहले देख लीजिए कि इस बुज़ुर्ग के साथ क्या हुआ
केस -1
कोतवाली नगर में 16 मार्च को ग्राम विशुनीपुर पीड़ित परिवार ने सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में शेरू शेख को फुलवरिया बाईपास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम को बरामद किया।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: रिश्वतखोरों की खैर नहीं... अब सादे कपड़ों में घूमेगी एंटी करप्शन टीम
केस -2
16 मार्च को थाना गौरा चौराहा के ग्राम लालाजोत निवासी ने कोतवाली नगर में सूचना दी कि उसकी नाबालिक पुत्री का उसी गांव के निवासी मो सगीर ने अपहरण कर लिया है।
पुलिस ने उक्त सूचना पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस ने अभियुक्त को जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम परसोहिया थाना त्रिलोकपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर नाबालिक लड़की को भी बरामद किया है।