बलरामपुर: गौवंश का वध करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

बलरामपुर में गौवंश का वध करने वाले तीन अभियुक्तों को गैसडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर एक बोगदा, छूरी व लकड़ी का ढीहा बरामद कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 31 July 2024, 4:52 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में गैसडी थाने की पुलिस ने गौवंश का वध कर नाले के किनारे फेंकने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक बोगदा, छूरी व लकड़ी का ढीहा बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि ग्राम लालपुर के प्रधान गल्ले यादव की तहरीर पर गैसडी थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया था। पुलिस टीम ने साक्ष्य के आधार पर गौवध के मामले में तीन अभियुक्त गयासुद्दीन, सलमान व शाह आलम को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 14 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे तीनों अभियुक्तों ने बछड़े का वध किया। वध करने के बाद सिर, खाल व अन्य अवशेष भांभर नाले के किनारे फेंक कर चले गये। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने बछड़े का लगभग 15 किलो मीट निकाला और उसे बोरी में भरकर गयासुद्दीन के पास ले गए, जहां उन्होंने उसे काटकर आपस में बांट लिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक बोगदा, छूरी व लकड़ी का ढीहा बरामद किया है। 

पुलिस टीम का रहा विशेष योगदान

एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक ऋषिदेव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल अंकुर पाल, राहुल पटेल व रोहित कुमार का विशेष योगदान रहा है। 

Published : 
  • 31 July 2024, 4:52 PM IST

Advertisement
Advertisement