Balrampur News: बलरामपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, बच्चों को दी गई जरूरी जानकारी

जिले में मंगलवार से एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का आगाज हुआ है। इस मौके पर बच्चों को खास संदेश दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 7:58 PM IST
google-preferred

बलरामपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का शिक्षकों ने स्वागत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार मंगलवार से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय गोंदपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम व जिलाधिकारी पवन अग्रवाल मौजूद रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यार्थियों ने रैली निकाली। रैली में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा से संबंधित नारे लगाए गए, ताकि बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जा सके। विधायक व डीएम ने विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक पलटू राम और डीएम पवन अग्रवाल ने विद्यालय में बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और अन्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा के अधिकार के तहत अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूरत बदली है। अब इन विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालयों से भी बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को रोचक शिक्षा प्रदान की जा रही है। डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।

Published : 
  • 1 April 2025, 7:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement