बलरामपुर: पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर में बीती रात हुये हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम
गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम


बलरामपुर:  जिले के थाना क्षेत्र पचपेड़वा में बीती रात हुये हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम संग्रामपुर को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी से घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसपी विकास कुमार ने बताया कि रोशन जहाँ ने थाना पचपेडवा में लिखित तहरीर दी कि उनके लड़के सलीम खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व0 शाहजाद आलम उर्फ मंशू को सोनपुर चौराहे पर सुभाष प्रजापति की दुकान के पास विपक्षी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लोहे की रॉड सिर पर मारकर हत्या कर दी गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी।  गठित टीम की तत्परता से साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना गैसडी को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लोहे की रॉड भी बरामद की गई।

एसपी विकास कुमार ने बताया की साहिद ने पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आवेश में आकर सलीम खान उर्फ सुल्तान के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस टीम का रहा विशेष योगदान

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी करने में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गैसड़ी, उप निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, हेड कांस्टेबल चालक राजेश यादव, कांस्टेबल सूरज पटेल, आशीष सागर, उप निरीक्षक बृजभूषण यादव एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक सय्यैद खादिम सज्जाद एसओजी टीम, कांस्टेबल सुशील सिंह, हेड देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स, कांस्टेबल अखिलेश खरवार सर्विलान्स टीम व शिवसागर का विशेष योगदान रहा। 










संबंधित समाचार