Balrampur News: बलरामपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

यूपी के जिलों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर में भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। पढ़िये डाइनामाइट रिपोर्ट की ये खबर

विधायक सदर पलटू राम ने बांटे प्रमाण-पत्र
विधायक सदर पलटू राम ने बांटे प्रमाण-पत्र


बलरामपुर: जिले में सोमवार को विधायक सदर पलटू राम, जिला अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया।  यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधायक सदर पलटू राम व जिला अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में फीता काटकर किया।

यह भी पढ़ें | Barabanki News: बाराबंकी में दिमागी बुखार के नियंत्रण को लेकर शुरू हुआ खास अभियान

इस दौरान अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया। साथ ही दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दस्तक/संचारी अभियान की शपथ दिलवाई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मतगणना कल ही खत्म लेकिन जिला पंचायत सदस्यों को नहीं दिया गया प्रमाण पत्र, उठे सवाल, जीते प्रत्याशी बेचैन

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है। साथ ही संचारी रोगों के प्रसार को रोकना है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीएमओ राजेश पाण्डेय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, यूनिसेफ डब्लूएचओ के जनपद  प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार