बलरामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हिंसा, परिवार के शख्स के ऊपर किया खौफनाक हमला

बलरामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस जांच ने खुद मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले के ललिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में आपसी रंजिश का एक खौफनाक रूप सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने चाचा पर डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के संबंध में पीड़ित के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि उसके पिता तरुण कुमार मिश्रा ग्राम पंचायत रतनपुर के उचित दर विक्रेता हैं। उनके बड़े पिता बासुदेव के बेटों लालू और झगरू से गांव में ही पुरानी रंजिश चल रही थी।

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद तरुण कुमार मिश्रा बरामदे में सोने चले गए। तभी आरोप है कि लालू और झगरू ने उन पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटों से घिरे तरुण कुमार की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्हें पहले शिवपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पीड़ित के बेटे सुशील ने बताया कि उनके पिता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। ललिया थाना प्रभारी बृजनंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी लालू और झगरू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 5 April 2025, 8:07 PM IST