बलरामपुर: बिना भेदभाव के शादी में दिया जाएगा अनुदान, पढ़े कितनी होगी सहयोग राशि

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को सदर विधायक पलटू राम ने गिनवाया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेद भाव के शादी अनुदान में एक लाख रुपए दिए जायेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 9:00 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: गरीब परिवारों के लिए बेटी की शादी एक ऐसी समस्या थी जिसमें उसे अपना घर तक गिरवी रखना पड़ जाता था। जिसके बाद वह वर्षों तक कर्ज में डूबे रहते थे। पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ गरीबों को ठगने का काम किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपए के जगह अब एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

यह बाते सदर विधायक पलटू राम ने प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर कही। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ बिना भेद भाव के सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों को दिया जाएगा

अटल बिहारी का सपना हो रहा साकार

विधायक पलटू राम ने कहा कि बलरामपुर की धरती ने दो भारत रत्न दिए। पहला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा दूसरा नाना जी देशमुख। उन्होंने कहा कि आज देश, प्रदेश व अटल बिहारी वाजपेई की कर्म भूमि रही बलरामपुर जिले का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा आज विकास कार्यों को देख कर अटल बिहारी वाजपेई का सपना साकार हों रहा है।

सड़कों का बिछाया जाल

विधायक पलटू राम ने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का बखान किया। कहा कि 2017 से पूर्व जिले की सड़कें खस्ताहाल थीं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बलरामपुर-गोंडा मार्ग, बलरामपुर-उतरौला, बलरामपुर-बहराइच मार्ग, बेलहा-गौरा मार्ग, फुलवरिया बाईपास मार्ग सहित दर्जनों का जाल बिछाया गया है। 

सम्पर्क मार्गों को प्रमुख मार्गों से जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर किया गया है।

तुलसीपुर का किया चौमुखी विकास

तुलसीपुर में विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि प्रदेश सरकार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। 

केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से देश का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बताया कि पिछले आठ साल में कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे, शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।

देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर, तुलसीपुर बस अड्डा का निर्माण, महिला चिकित्सालय का निर्माण, बेली कलॉ में आईटीआई विद्यालय एवं फायर स्टेशन आदि विकास कार्य कराए जा रहे हैं।