बलरामपुर: अधूरे पाठ्यक्रमों के साथ आज से परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा

डीएन संवाददाता

बलरामपुर में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर सहित तमाम ऐसे विद्यालय है जहां अभी कोर्स पूरा नही हुआ है। पूरी खबर..

परीक्षा देते छात्र
परीक्षा देते छात्र


बलरामपुर: जिले के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। बेसिक शिक्षा महकमा परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है। जबकि हकीकत तो यह है कि अधिकांश प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कोर्स अभी तक पूरा ही नहीं हो सका है। 

विभाग का दावा है की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी है। लेकिन अधूरी पढ़ाई के साथ कैसे नौनिहाल परीक्षा देगे। माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर सहित तमाम ऐसे विद्यालय है जहां अभी कोर्स पूरा नही है। हालाकि शिक्षकों का दावा था कि परीक्षा से पहले कोर्स पूरा कर लिया जाएगा। बीएसए रमेश यादव का कहना है कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। 

 

पहले यह परीक्षा 19 मार्च से प्रारम्भं होनी थी परंतु किन्हीं कारणों से यह परीक्षा 16 मार्च से प्रराम्भ हो रही है। जिले में इस बार 1575 प्राथमिक व 646 जूनियर हाई स्कूल के लगभग 217826 नौनिहाल परीक्षा देगे। 










संबंधित समाचार