बलरामपुर: LIC एजेंट मोहम्मद वसीम गोलीकांड में दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन

यूपी के बलरामपुर में बुधवार को हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 10:25 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर में पुलिस ने एलआईसी एजेंट मोहम्मद वसीम गोलीकांड में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल  मृतक के दोस्त ने ही उसे दिनदहाड़े गोली मारी थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलरामपुर नगर में मामूली विवाद में बदमाश ने एलआईसी एजेंट को गोली मार दी थी। युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया। जहां एजेंट की मौत हो गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

मामले का खुलासा करते एसपी

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है।
एसपी ने वारदात के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को पचपेड़वा में गिरफ्तार किया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार था। 

Published : 
  • 4 July 2024, 10:25 AM IST