नेपाल में भूकंप का केंद्र, बलरामपुर में भी महसूस हुए झटके; जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
यूपी के बलरामपुर में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: शुक्रवार सुबह करीब 7:52 बजे जिले की धरती अचानक कांप उठी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के हल्के झटकों से कुछ पलों के लिए हड़कंप मच गया। भूकंप की तीव्रता मामूली थी, लेकिन इसका केंद्र नेपाल में था और इसका असर बलरामपुर जिले तक महसूस किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब डेढ़ सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे जिला मुख्यालय समेत उतरौला और आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने तुरंत एडवाइजरी जारी की, जिसमें भूकंप के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: स्कूल में रामनवमी की रौनक, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन
जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झटके बहुत कम समय के लिए थे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि भूकंप जैसी आपात स्थिति में अफरा-तफरी या भगदड़ से बचना चाहिए।
जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: पीर रतन नाथ बाबा की यात्रा कब पहुंचेगी मंदिर, जानें पूरी डिटेल