बलरामपुर: पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत

रेल हादसे रूकने का नाम नही ले रहे हैं। बलरामपुर में भी एक रेल हादसा सामने आया है, जहां पटरी पार कर रही छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 23 October 2018, 1:20 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: स्कूल जा रही एक छात्रा की पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। तेज रफ्तार से आ रही इंटरसिटी ट्रेन ने पटरी पार कर रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: फिर फूटा आक्रोश का ज्वार, पुलिस पर पत्थरबाजी, खदेड़े गये प्रदर्शनकारी 

प्रतीकात्मक फोटो

यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसाः गमगीन माहौल में भी आक्रोश, नम आंखों को अब भी अपनों की तलाश 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को पुलिस सूत्रों ने बताया कि ददलीपुर गाँव की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा चाँदनी सिविल लाइन में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार की सुबह स्कूल जाते समय झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग के पास वह पटरी पार कर रही थी। उसी दौरान वह की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी ।

Published : 
  • 23 October 2018, 1:20 PM IST

Related News

No related posts found.