बलिया: गर्भवती महिला को थमा दी गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, जानिये क्या हुआ नतीजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने में बड़ी कोताही का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर
अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर


बलिया: जनपद के विजय सिनेमा रोड स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। कथित डायग्नोस्टिक सेंटर ने अल्ट्रासाउंड कराने गई गर्भवती महिला की रिपोर्ट में मिस्ड अबार्शन लिख दिया। गर्भवती महिला को गलत रिपोर्ट देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के कारण पेट में पल रहे बच्चे की जान जा सकती थी, उस रिपोर्ट को शायद कोतवाली पुलिस हल्के में ले रही है, या फिर यूं कहे कि किसी की जान जाने का इंतजार कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित द्वारा तहरीर देने के 48 घंटे बाद भी कोतवाली पुलिस ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मामला विजय सिनेमा रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर का है।  

जानकारी के अनुसार माल्देपुर निवासी संजीव कुमार राम ने गत 28 मार्च 2024 को विजय सिनेमा रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर अपनी गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया था। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट में लिखा गया था मिस्ड अबार्शन। इसके बाद संजीव कुमार राम को शंका हुई, जिस पर उन्होंने बीते 11 अप्रैल को जिला अस्पताल रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर दोबारा अपनी गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया। जिसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली थी, क्योंकि इस रिपोर्ट में यह सामने आया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। 

सवाल यह उठता है कि अगर पहली रिपोर्ट के आधार पर यदि संजीव राम अपनी गर्भवती पत्नी का गर्भपात करा दिया होता तो उन्हें बाप बनने के सुख से वंचित होना पड़ता।

इस बाबत सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। जल्द ही जांच कराकर कथित डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद कराया जाएगा। 

इस मामले में एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि शहर कोतवाल को निर्देश दिया गया है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार