बलिया: लोगों ने नम आंखों से दी सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई

उत्तर प्रदेश के बलिया में सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुआ शव। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 6:47 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के भूडाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान की रांची में तैनाती के दौरान बीमार रहने के कारण मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। जवान के निधन की  सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार को सीआरपीएफ 95 बटालियन बनारसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह व इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का शव बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके पैतृक गांव पहुँचा तो घर में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी जवान अख्तर हुसैन खान (58) 1985 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर जीसी रांची (झारखंड) में तैनात थे। बीमार रहने के कारण उनका इलाज मुंबई के टाटा अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मुंबई के अस्पताल पर उनका निधन हो गया। 

गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुँचा तो अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीआरपीएफ जवान का शव देख घर के बुजुर्ग बिलख पड़े। इसके बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक की गई।

परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों में मातम पसर गया।