बलिया: लोगों ने नम आंखों से दी सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुआ शव। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुआ शव
राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक हुआ शव


बलिया: जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के भूडाडीह निवासी सीआरपीएफ जवान की रांची में तैनाती के दौरान बीमार रहने के कारण मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। जवान के निधन की  सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार को सीआरपीएफ 95 बटालियन बनारसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह व इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में जवान का शव बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके पैतृक गांव पहुँचा तो घर में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सात वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफतार

जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी जवान अख्तर हुसैन खान (58) 1985 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में सीआरपीएफ में एसआई के पद पर जीसी रांची (झारखंड) में तैनात थे। बीमार रहने के कारण उनका इलाज मुंबई के टाटा अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मुंबई के अस्पताल पर उनका निधन हो गया। 

गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुँचा तो अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीआरपीएफ जवान का शव देख घर के बुजुर्ग बिलख पड़े। इसके बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक की गई।

यह भी पढ़ें | बलिया में तीन साल बच्‍ची के साथ हैवानियत, आरोपी निकला 14 वर्ष का किशोर

परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों में मातम पसर गया।










संबंधित समाचार