Ballia News: फर्जी तरीके से शादी कर वारदात को देते थे अंजाम, 6 लोग गिरफ्तार

यूपी के बलिया में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2024, 4:38 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले में बस स्टैंड रसड़ा से नगरा पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से फर्जी तरीके से शादी कर जमा किये पैसे, आभूषण व अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदां थाना क्षेत्र जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना क्षेत्र नगरा जनपद बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा क्षेत्र जनपद बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना क्षेत्र नगरा जनपद बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना क्षेत्र नगरा जनपद बलिया व रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना क्षेत्र रसड़ा जनपद बलिया बताया है। 

अभियुक्त मारकण्डे चौहान के पास से कुल 6500 रुपये व एक मोबाइल, कमलेश के पास से 6500 रुपये व महिला कमली के पास से एक जोड़ी कान की बाली व एक पैड मोबाइल, महिला मीना के पास से एक नाक की कील, एक चांदी का मंगल सूत्र, एक मोबाइल, महिला रानी के पास से दो साड़ी, पेटीकोट, एक जोडी पायल, 1500 रुपये व एक मोबाइल, महिला पूजा के पास से एक साड़ी, पेटीकोट व एक गुलाबी रंग का सूट व आठ बिछिया, एक अंगूठी व एक मोबाइल बरामद हुआ है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि फर्जी शादी में मीना देवी सास का रोल अदा करती थी। वहीं पूजा दुल्हन का रोल अदा करती थी। रानी साली का रोल अदा करती थी। कमली दादी का रोल अदा करती थी, कमलेश ससुर का रोल अदा करता था। वहीं मारकण्डे चौहान उर्फ विकास शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। इस तरह यह 6 सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक संदीप यादव, हेका तरूण वर्मा, कुलदीप गौतम, नेहा सिंह, सुनयना देवी आदि शामिल थे।

Published :