बलिया: 25 मार्च को होली मनाने के सरकारी आदेश का जानिये क्यों हो रहा है विरोध, ब्राह्मण समाज मुखर

डीएन ब्यूरो

बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिलाप्रशान के द्वारा 25 मार्च को होली 5 तारीख को होली मानने के लिए जारी आदेश को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: पूरा देश 25 मार्च को होली मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन यूपी के बलिया जनपद में कुछ लोगों द्वारा इस दिन (25 मार्च) को होली मनाने का विरोध किया जा रहा है। बलिया के ब्राह्मण समाज के लोग 25 मार्च को होली मनाने के खिलाफ शुक्रवार को मुखर हो उठे और उन्होंने इसके खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

वेद और ग्रंथों लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 25 मार्च को होली मानने के लिए जारी आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विरोध कर रहे ब्राह्मणों ने कहा कि वेदों के अनुसार होली 26 मार्च को मनाई जाएगी, क्योंकि 24 को रविवार है।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया ये भी बताया रविवार (25 मार्च) के दिन होलिका नहीं जलाई जाती है और पूर्णिमा में होली नहीं मानते है। इसलिए होली 26 तारीख को मनाई जाएगी।

विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च को होली मानने का आदेश धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप नहीं है।










संबंधित समाचार