Ballia: छठ पर महानगरों से लोगों आने का सिलसिला जारी, ट्रेन-बसों में भारी भीड़

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में छठ पूजा को लेकर महानगरों से लोगों का आना जारी है। इसके कारण मंगलवार को ट्रेनों और रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

बलिया रेलवे स्टेशन
बलिया रेलवे स्टेशन


बलिया: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत मंगलवार से नहाय-खाय के साथ हुई। डाला छठ पर्व मनाने के लिए महानगरों से लोगों के घर आने का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि महानगरों से आनी वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। 

मंगलवार को ट्रेनों में दिखी भारी भीड़

ट्रेनों में हो रही भीड़ के आगे रेल महकमा भी परेशान है, लेकिन इसके कारण रेल महकमा (Railway Department) की आमदनी काफी बढ़ गई है। मंगलवार को जो भी ट्रेन महानगरों से जनपद में पहुंची, उन सभी में भीड़ देखने लायक थी।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

बसों में भी पैर रखने की नहीं हैं जगह 

बता दें कि जनपद की बड़ी आबादी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य प्रांतों व शहरों में रहती है। इसके अलावा जिन लोगों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, वे प्राइवेट से लेकर सरकारी बस पकड़ महानगरों से जनपद में आ रहे है। जिसके चलते ट्रेन की भांति ही बसों में भी पैर रखने की जगह नहीं दिख रही ‌थी।

छठ का महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है और इन चार दिनों का ही अलग-अलग महत्व होता है। इस पर्व पर लोग घर आकर सूर्य भगवान को अ‌र्घ्य अर्पित करते हैं और पुत्र की दीर्घायु तथा परिवार के मंगलमय की कामना करते है। छठ पूजा को सूर्य षष्ठी, छठ, छठी, छठ पर्व, डाला पूजा और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें | बलियाः जनपद में हाई टेंशन तार सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार