Ballia: खाद्य विभाग टीम ने 41 बोरी बेसन को किया सीज, पढ़िए पूरा मामला
आगामी त्योहारों को देखते हुए बलिया में खाद्य सुरक्षा विभाग के मंडलीय व बलिया टीम ने 41 बोरी बेसन को सीज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के मंडलीय व बलिया टीम ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान में 41 बोरी बेसन को सीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने नकली 14 किलो खोया को पकड़ा, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा टीम ने खोया, बूंदी, बेसन और चने के नमूने भी लिए।
खोया मंडी से लिया गया नमूना
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। इसमें मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुहम्मद साकिब व सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बलिया की खोया मंडी से चार, बूंदी के दो नमूनें संग्रहित किये।
यह भी पढ़ें |
अजब-गजब: यूपी के बलिया में बिना दूल्हे-दुल्हनों की शादी, खुद डाली वरमाला, देखिये वीडियो
खाद्य सुरक्षा विभाग का कड़ा एक्शन
इसी दौरान संयुक्त टीम ने लगभग 14 किलो खोया पकड़ा, जो लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक था। इसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। टीम ने बालेश्वर घाट रोड पर स्थित वैभव गुप्ता की चक्की से बेसन एवं बेसन में प्रयुक्त चने की दाल की जांच की। बेसन में मिलावट व रंग के प्रयोग की संभावना को देखते हुए टीम ने लगभग 65 हजार रूपये वाली 41 बोरी बेसन को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में रख दिया है।
टीम में शामिल ये अधिकारी
यह भी पढ़ें |
बलियाः योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार
इस जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार मौर्या, सतीश कुमार सिह ओम प्रकाश यादव धर्मराज शुक्ला राकेश कुमार थे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com