

हाल ही में कांग्रेस जॉइन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को रविवार को जान से मारने की धमकी मिलन की खबर मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। व्हॉट्सएप पर आए मैसेज में किसी अनजान शख्स ने उन्हें कांग्रेस छोड़ देने की हिदायत दी है। बजरंग पूनिया ने हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमकी में लिखा है, "बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है।
जानकारी के मुताबिक बजरंग पूनिया को रविवार को एक विदेशी नंबर से व्हॉट्स एप मैसेज आया। शख्स ने बजरंग पूनिया को मैसेज में कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के लिए कहा है। पहलवान बजरंग पूनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है। उन्हें कांग्रेस पार्टी ने किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है। उनके कांग्रेस जॉइन करने के बाद ही उन्हें व्हॉट्स एप पर यह मैसेज मिला है।
पुलिस का बयान
इस धमकी को लेकर बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ''बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है। उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। ये जांच का विषय है। इसकी जांच जारी है।''
बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. बजरंग पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।