राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अनुष्ठान में आमंत्रित करने के लिए बजरंग दल ने निकालीं शौर्य जागरण यात्राएं

डीएन ब्यूरो

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा शाखा बजरंग दल ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के जनवरी में उद्घाटन से पहले अनुष्ठान में लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को यहां चार शौर्य जागरण यात्राएं निकालीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बजरंग दल ने निकालीं शौर्य जागरण यात्रा
बजरंग दल ने निकालीं शौर्य जागरण यात्रा


रांची: की युवा शाखा बजरंग दल ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के जनवरी में उद्घाटन से पहले अनुष्ठान में लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को यहां चार शौर्य जागरण यात्राएं निकालीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रातू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर, चुटिया के मंडा मैदान, बड़गाईं के पंचमुखी हनुमान मंदिर और रातू के रातू गढ़ से निकाली गई यात्रा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

चार रथों के साथ कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए प्रभात तारा मैदान पहुंचे जहां एक धार्मिक सभा में इसका समापन हुआ।

विहिप के केंद्रीय सचिव अशोक तिवारी ने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। हिंदुओं ने इसके लिए 500 वर्षों तक लड़ाई लड़ी और कई लोगों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। 27 जनवरी, 2024 के बाद, प्रत्येक हिंदू को अयोध्या जाना चाहिए। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन झारखंड के हर गांव में दिवाली की तरह मनाया जायेगा।”

शनिवार को, विभिन्न मानवाधिकार संगठनों के गठबंधन, झारखंड जनाधिकार महासभा ने झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रैलियों पर कड़ी नजर रखने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि कोई उत्तेजक या सांप्रदायिक भाषण न दिया जाए।










संबंधित समाचार