नई दिल्ली: बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल करायेगा बाइ

भारतीय बैडमिंटन संघ ( बाइ) एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के लिये यहां करनैल सिंह स्टेडियम पर चार से सात जून तक चयन ट्रायल का आयोजन करेगा ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2023, 9:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ ( बाइ) एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के लिये यहां करनैल सिंह स्टेडियम पर चार से सात जून तक चयन ट्रायल का आयोजन करेगा ।

एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप इंडोनेशिया में सात से 16 जुलाई तक खेली जायेगी । खिलाड़ियों का चयन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा ।

ट्रायल में शीर्ष आठ लड़के और लड़कियां भाग लेंगे जबकि युगल में शीर्ष चार जोड़ियां खेलेंगी । ये रैंकिंग गुवाहाटी में इस महीने हुए अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट से तय हुई हैं ।

भारत ने अब तक इस चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं ।

 

Published : 

No related posts found.