‘बेटी पढ़ाओ-बेटी खिलाओ’ नारे के साथ हुआ भारत के पहले ‘हैंडबॉल वूमेन्स पॉवर कप’ का आगाज
राजधानी दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ के नारे के साथ भारत के पहले ‘हैंडबॉल वूमेन्स पॉवर कप’ का आगाज हो गया है। 3 दिन तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में भारत की छः टीमें पार्टीसिपेट कर रही हैं।