बहराइच: ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ी, मौत

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक की शनिवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2024, 3:56 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक की शनिवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि अंबेडकर नगर जिले के थाना आलापुर अंतर्गत मसेहना मिर्जापुर गांव निवासी विनोद सिंह (55) पुत्र राजबहादुर सिंह पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात थे।

उनकी ड्यूटी इस समय बहराइच जिले के कोतवाली देहात में थी। शनिवार शाम चार बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उप निरीक्षक की तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय ले गए।

अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ देर में ही विनोद की मौत हो गई।

Published : 
  • 21 April 2024, 3:56 PM IST

Advertisement
Advertisement