

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक शादी समारोह में बारातियों और घरातियों के बीच विवाद के बाद हुई जबरदस्त मारपीट में एक बाराती की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich)जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक शादी समारोह (wedding ceremony) में बारातियों और घरातियों के बीच विवाद के बाद हुई जबरदस्त मारपीट में एक बाराती की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों के अनुसार रुपईडीहा थाना अंतर्गत रामनगर गांव निवासी बेचन लाल के यहां मंगलवार रात को थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी संदीप पुत्र निवास बरात लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: बहराइच में साधु की नृशंस हत्या, जानिए पूरा घटनाक्रम
रात में अन्य कार्यक्रम के साथ दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाना शुरू कर दिया। खाने को लेकर दूल्हे पक्ष के रिश्तेदार रामगांव थाना क्षेत्र के बल्दीसिंह पुरवा गांव निवासी सोनू आर्य पुत्र बांकेलाल और खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर बाजार निवासी जगदीश के पुत्र संजय कुमार ने उलाहना दिया, इससे लड़की पक्ष के गांव के लोग नाराज हो गए।