तेज रफ्तार का कहर, बहादुरगढ़ में तीन महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत, तीन घायल, जानिये कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

डीएन ब्यूरो

एनसीआर में स्थित बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रक के कारण तीन मौतें
तेज रफ्तार ट्रक के कारण तीन मौतें


बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरूवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक का बड़ा कहर सामने आया। ओवर स्पिडिंग ट्रक ने तीन महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की घालयों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुआ। बताया जाता है कि महिलाएं सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में तीनों में से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

इस हादसे में तीन अन्य महिलाओं भी घायल हो गईं, जिनकी हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घायल महिलाओं का अस्तताल में इलाज चल रहा है।  

हादसे की शिकार बनीं महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल होन के लिये आयीं थीं। जान गंवाने वालीं तीनों महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वालीं बतायी जा रही हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 










संबंधित समाचार