हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

बहादुरगढ़ एसटीएफ ने हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

हरियाणा: बहादुरगढ़ एसटीएफ ने हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच पिस्तौल व काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश जसोर खेड़ी की तरफ से कुलासी की तरफ जाएंगे। इनमें एक बदमाश हिमांशु के साथी अमन का भाई विशाल है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार है, जिनका किसी संगठित वारदात में इस्तेमाल किया जा सकता है। सूचना पर एसटीएफ टीम हरकत में आई। एएसआई यशवीर की अगुवाई वाली टीम ने कुलासी में जलघर के पास नाकेबंदी की और सफेद रंग की काले शीशे वाली एक बोलेरो गाड़ी रुकवाई गई। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। उनकी तलाशी ली तो उनके पास तीन पिस्तौल, एक डोगा दोनाली और एक रिवाल्वर सहित 14 कारतूस बरामद हुए। सभी हथियार कारतूसों से लोड थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल निवासी निलोठी, प्रवीण निवासी जसोरखेड़ी और आकाश उर्फ सागर निवासी आसौदा के रूप में हुई है। इनमें विशाल का भाई अमन हिमांशु का साथी बताया गया है। बताया जाता है कि हिमांशु भाऊ अमेरिका में बैठकर गिरोह चला रहा है। हिमांशु के इशारे पर उसके गुर्गे दिल्ली, हरियाणा में मर्डर, रंगदारी, गोलीबारी की कई वारदात कर चुके हैं।

Published : 
  • 21 July 2024, 1:34 PM IST