Badminton: श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, प्रणीत हुए बाहर

तीसरी वरीयता प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन परूपल्ली कश्यप पर गुरूवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि चौथी सीड बी साई प्रणीत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2019, 5:47 PM IST
google-preferred

लखनऊ: तीसरी वरीयता प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन परूपल्ली कश्यप पर गुरूवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि चौथी सीड बी साई प्रणीत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का खास मुकाम, स्टीव स्मिथ के करीब 

श्रीकांत ने कश्यप को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 22-20, 21-16 से पराजित किया। विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर के श्रीकांत ने 23वें नंबर के कश्यप के खिलाफ अब अपना करियर रिकार्ड 2-2 कर लिया है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जाकर यह पहला मुकाबला है। (वार्ता)