बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। साइना ने टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग को मात दी।
फुझोउ: बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। साइना ने टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग को मात दी।
यह भी पढ़ें |
ऑल इंग्लैंड ओपन से बाहर हुईं सायना
सायना ने 30 मिनट के अंदर बीवेन को 21-12, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में सानिया का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा। इस दौर में दोनों खिलाड़ियों के बीच करों या मरो का मुकाबला होगा।
इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को चीनी जोड़ी लियु चेंग और झांग नान ने 13-21, 13-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
यह भी पढ़ें |
इंडिगो फ्लाइट में कर्मचारी के गलत व्यवहार से भड़कीं पीवी सिंधु