B’DAY SPECIAL: जानिए रानी मुखर्जी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

डीएन ब्यूरो

20 साल पहले बॉलीवुड में एक ऐसी हिरोइन ने दस्तक दी जो दिखने में खूबसूरत थी और बेहद ही प्रतिभावान भी लेकिन उसकी हस्की आवाज के कारण लोग उसे लंबी रेस का खिलाड़ी मनाने को तैयार नहीं थे। लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद इस एक्ट्रेस ने साबित कर दिया किया कि हुनर को रोका नहीं जा सकता।



मुंबई: बॉलीवुड में रानी मुखर्जी का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने रूमानी और संजीदा अभिनय से भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म 'राजा की आयेगी बारात' से की। फिल्म हालांकि टिकट खिडक़ी पर असफल साबित हुयी लेकिन रानी मुखर्जी ने अपने संजीदा किरदार के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी 'हिचकी' से करेंगी बड़े पर्दे पर वापसी

रानी मुखर्जी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1. रानी का जन्म 21 मार्च, 1938 में कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था। इनके पिता राम मुखर्जी निर्देशक रह चुके हैं और उनकी माँ एक गायक हैं। उनका भाई राजा भी फिल्म निर्देशक है। और अभिनेत्री काजोल उनकी कजिन बहन हैं।
2. रानी की शुरुआती पढ़ाई मानिकजी कूपर हार्इस्‍कूल, मुंबई से हुई थी. उन्‍होंने एस.एन.डी.टी. महिला विश्‍वविद्यालय से गृहविज्ञान में बैचलर की डिग्री प्राप्त की. फिल्‍मों में काम करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट से ट्रेनिंग ली थी।

यह भी पढ़ें | एक बार फिर रुपहले पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी

3. लंबे समय के अफेयर के बाद रानी ने 21 अप्रैल, 2014 में यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा (जो कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है) से कर ली थी और अब उनको एक बेटी भी है।
4. फिल्मों में पहली बार वे एक बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ नजर आई थी लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यु ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) से की थी. फिल्‍म तो खास नहीं चल पाई लेकिन उनके काम की प्रशंसा हुई। उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी बड़ी फिल्‍में की हैं और अपने काम के जरिए इंडस्‍ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है।

5. उसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ गुलाम (1998) की. फिल्म बहुत चली और रानी को बॉलीवुड में खंडाला गर्ल का नाम मिला। इसका गाना ‘आती क्या खंडाला’ बहुत लोकप्रिय रहा।
6. रानी के करियर की सबसे बड़ी हिट शाहरुख खान और काजोल के साथ की ‘कुछ-कुछ होता है’ (1998) रही है। इस फिल्म के लिए रानी को सिने अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
7. उनकी अगली फिल्में बादल (2000), चोरी चोरी चुपके चुपके (2001), मुझसे दोस्ती करोगे (2002), बंटी और बबली (2005), वीर-जारा (2004), साथिया (2002), कभी अलविदा ना कहना (2006), हम-तुम (2002), चलते-चलते (2003), लागा चुनरी में दाग (2006), हद कर दी आपने (2000) लोकप्रिय रही है।

8. साल 2004 में आई मणि रत्नम की फिल्म युवा में दमदार किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद फिल्म वीर जारा, ब्लैक, बंटी-बबली के लिए भी रानी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
9. बॉलीवुड में रानी के दोस्तों में शाहरुख खान, सलमान खान, प्रीति जिंटा, काजोल, माधुरी दीक्षित और करन जौहर हैं।

यह भी पढ़ें | 'Mardaani 2' का धांसू Trailer, दमदार लुक में नजर आई रानी मुखर्जी


10. साल 2005 में जब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भारत आए थे, तब मनमोहन सिंह ने दिल्ली की होटल अशोक में एक डिनर रखा था। इस डिनर पर रानी मुखर्जी को भी बुलाया गया था। वे बॉलीवुड की एकमात्र मेंबर थीं, जो इस डिनर में मौजूद थीं। इस वाकए के करीब 5 महीने पहले ही फिल्म 'वीर जारा' रिलीज हुई थी, जिसमें रानी ने पाकिस्तानी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट की भूमिका निभाई थी। कहा जाता है इस फिल्म के बाद से रानी मुशर्रफ की पत्नी साहेबा की फेवरेट एक्ट्रेस बन गई थीं।

11.  आज रानी मुखर्जी अपने परिवार और अपनी बेटी पर पूरा ध्यान दे रही हैं लेकिन फिल्मों के प्रति उनका लगाव आज भी कम नहीं हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘हिचकी’ से रानी मुखर्जी एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है।










संबंधित समाचार