Azamgarh: फूलपुर में जाली नोट के साथ तीन गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने सोमवार को जाली भारतीय मुद्रा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 6:20 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जनपद (Azamgarh) में सोमवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्वासा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास पुलिस ने जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को दबोचा है। पुलिस (Police) ने आरोपियों (Accused) के पास से तीन मोबाइल और एक लाख के जाली नोट (Fake Note) बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्वासा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास (Near Durvasa Gate village Sadarpur Barauli of Phulpur police station area) का है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह दुर्वासा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से तीन अभियुक्तों को जाली नोट के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। 

1 लाख के जाली नोट बरामद 

आरोपियों की पहचान हसमत पुत्र स्वर्गीय अलई  अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ, महेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी 35 हर्षनगर  बुद्धेश्वर मोहन रोड थाना परा जनपद लखनऊ व मोहम्मद नासिर पुत्र स्वर्गीय शहाबुद्दीन ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई है। 

पुलिस का बयान 

मामले के संबंध में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ जाली नोट छपाई और खपाई की सूचना मिल रही थी। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/