आज़मगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र नेताओं ने फूंका इलाहाबाद प्रशासन का पुतला

शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ के छात्र नेताओं ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा यादव और रमा मौर्य पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया और इलाहाबाद प्रशासन का पुतला फूंका गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2018, 4:10 PM IST
google-preferred

आज़मगढ़: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा यादव और रमा मौर्य पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के खिलाफ शिब्ली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ के छात्र नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इलाहाबाद प्रशासन का पुतला फूंका।  

इस मौके पर छात्र नेत्री विमला यादव ने कहा कि आये दिन महिलाओं का शोषण हो रहा है और सरकार की कमजोरी के कारण प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। शारीक खान आज़मी ने भी कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बलात्कार और शोषण के मामलों में दोषियों के के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।  

 इस अवसर पर हरिकेश यादव, लालजीत यादव, काशिफ शाहिद, अफ़ज़ल आज़मी, यासिर आज़मी, अबनिश यादव, आकाश सिन्हा, राघवेंद्र यादव,अक्षय यादव, जितेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे । 

Published :