आजमगढ़: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हड़कंप, कई मजदूर घायल

आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान का छत गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2024, 8:46 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान का छत गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं।

अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी त्रिलोकी जायसवाल का पकड़ी नहर के बाईपास पर निर्माणाधीन मकान की छत ढाली जा रही थी। अचानक छठ का एक हिस्सा गिर गया जिसमें लगभग आधे दर्जन मजदूरों को चोट आई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि छत की शटरिंग करते समय शटरिंग कर्ता ने मकान के बीच में कोई सपोर्ट नहीं दिया था। इसी वजह से अचानक सपोर्ट के अभाव में पूरी छत गिर गई और लोगों ने ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे विशेष बात यह रही की इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। 

Published :