Azamgarh: आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में एक गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ जनपद में सोमवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेडहा नौव्वन का पुरवा में पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन (religious conversion) कराने का मामला सामने आया है। इस घटना (Incident) की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग (People) मौके पर पहुंचे और कंधरापुर थाने को मामले की जानकारी दी। पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले (Case) की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेडहा नौव्वन का पुरवा का (Miriya Redha of Nauvvan village of Kandharapur police station area) है। 

पैसे का लालच देकर हो रहा धर्म परिवर्तन
गांव की भोली-भाली जनता को पैसे का लालच देकर उनके घरों से देवी-देवताओं की तस्वीरें हटवाई जा रही थीं, और उनकी जगह ईसा मसीह की तस्वीरें रखने की बात की जा रही थी। इस मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कंधरापुर थाने पर शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से संबंधित बड़ी मात्रा में साहित्य भी बरामद किया है।

मामले की जांच करती पुलिस

देवी-देवताओं की फाड़ी गई तस्वीरें 
धर्मांतरण के मामलों पर क़ानून बनने के बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण के खेल पर अब भी रोक नहीं लग रही है। देवी-देवताओं की तस्वीरें फाड़ी जा रही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। 

पुलिस ने बरामद की दूसरे धर्म की पुस्तकें

पुलिस का बयान
आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर कंधरापुर इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा गया था। मौके पर आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ और एक आरोपी राजाराम को हिरासत में लिया गया है।

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/