आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की हुई मौत, गांव में मचा हड़कंप

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव आज सुबह गांव के बाहर सिवान में सड़क किनारे पेड़ के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2024, 7:50 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव आज सुबह गांव के बाहर सिवान में सड़क किनारे पेड़ के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पूरे गांव क्षेत्र में फैल गई,  सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन में जुट गई।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय सतीश राजभर उर्फ राजू के रुप में हुई हैं। मृतक के छोटे भाई की 10 जुलाई को शादी थी, लगभग एक सप्ताह पहले मृतक सतीश दिल्ली से घर आया था और कुछ घर का काम भी करवा रहा था। मृतक सतीश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था उसका एक 6 वर्ष का लड़का भी है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पत्नी शशि ने बताया कि मृतक सतीश शाम को लगभग 6 बजे घर बनवाने के लिए मजदूर की तलाश में घर से निकले थे और रात लगभग 9 बजे उससे फोन पर बात हुई थी लेकिन देर रात तक वो घर नही पहुंचा।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published :