आजमगढ़: आलमारी की फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद लगी भीषण आग, 1 घायल

यूपी के आजमगढ़ में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 3:28 PM IST
google-preferred

आज़मगढ़: जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित एक आलमारी की फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 8 बजे धमाके के साथ आग लग गई जिससे फैक्ट्री मालिक संजय गुप्ता पुत्र स्व प्रेमचंद गुप्ता घायल हो गये। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। धमाके से आसपास के लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बिंद्रा बाजार स्थित आलमारी की फैक्ट्री की है।

मौके पर निरीक्षण करती पुलिस

जानकारी के मुताबिक बिंद्रा बाजार में नहर के पास सम्राट इंडस्ट्रीज नामक आलमारी की फैक्ट्री तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद धू-धू करके आग लग गई। धमाके से आसपास के लोगों में  दहशत हो गई । जिससे लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।  घटना में दुकान के मालिक संजय गुप्ता घायल हो गए जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। 

धमाके के बाद जुटी लोगों की भीड़

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीणों आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। 

फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर पेंटिंग भट्टी में पेंट को प्रेशर में रखने के लिए लगा सिलेंडर फट गया था जिससे यह धमाका हुआ। पुलिस मामले की जांच रही है। 

Published : 
  • 3 July 2024, 3:28 PM IST

Advertisement
Advertisement