आजमगढ़: भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, लोगों ने बताये कड़वे अनुभव, जानिये गर्मी से बचाव के आसान उपाय
आजमगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले पर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने अपने कई तरह के अनुभव साझा किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आज़मगढ़: जनपद में भीषण गर्मी का कहर इस कदर है कि आसमान आग उगल रहा है और लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। इस भीषण गर्मी में बहुत मजबूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ ने गर्मी को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने अपने कई तरह के अनुभव साझा किये। उनका कहना था कि इस कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी में बहुत आवश्यक होने पर ही हम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत, विभाग ने किया ये खास उपाय
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डॉक्टर आरडी पांडेय से बातचीत की तो उनका कहना था कि इस गर्मी में ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में ही रहें और पानी समेत तरल पदार्थों का सेवन करें। गर्मी से बचाव का यही एक मात्र बड़ा उपाय है।
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें अन्यथा घर की अंदर की रहे।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग