Azamgarh Hospital: अस्पताल की लापरवाही से गई महिला की जान? गलत ब्लड चढ़ाने से मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ जिले के सरोज अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने के कारण एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए पूरी खबर

अस्पताल ने की लापरवाही
अस्पताल ने की लापरवाही


आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के सरोज अस्पताल में गलत ब्लड चढ़ाने के कारण एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान जीयनपुर थाना क्षेत्र के पुनापार बड़ा गांव निवासी तृप्ति मिश्रा (पत्नी नवीन मिश्रा) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला को दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप चढ़ाए गए, जिससे इंफेक्शन हुआ और महिला की मौत हो गई।

मामले की शुरुआत

तृप्ति मिश्रा को 9 दिसंबर को हीमोग्लोबिन की कमी के कारण सरोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर पंकज जयसवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। रुटीन चेकअप में तृप्ति के ब्लड ग्रुप को AB पॉजिटिव बताया गया और चार दिनों में उन्हें चार यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। 14 दिसंबर को तृप्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

हालत बिगड़ने पर वाराणसी रेफर

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न

डिस्चार्ज के बाद घर पहुंचने पर तृप्ति की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल ले गए, जहां जांच में उनका ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव पाया गया। वाराणसी में महिला को सही ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के बावजूद इंफेक्शन हो गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने परिजनों को इलाज के दौरान हुई गड़बड़ी के बारे में बताया।

मौत के बाद परिजनों का हंगामा

तृप्ति की मौत के बाद परिजन गुस्से में आ गए और सरोज अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका कहना है कि आजमगढ़ के अस्पताल में डॉक्टरों ने गलत ब्लड ग्रुप बताया, जिसके कारण महिला की जान चली गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: देवरिया में दो दर्जन से अधिक छात्र पड़े बीमार, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, लोग भयभीत

परिजनों ने सिधारी थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में सीएमओ को पत्र लिखा गया है और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की पुष्टि होगी। अगर दोष सिद्ध हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

परिजनों की मांग

मृतका के पति नवीन मिश्रा ने अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान गई है।










संबंधित समाचार