

यूपी के लखीसराय में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना में किशोरी का शव बरामद
लखीसराय: जनपद में शुक्रवार को एक छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छात्रा की पहचान नूरपुर चांदमारी, दानापुर निवासी खुशी कुमारी (15) पुत्री अमरेश कुमार के रूप में हुई है।
छात्रा का शव स्कूल ड्रेस में किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अभयपुर रेलवे स्टेशन के समीप बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि किशोरी दानापुर सेंट्रल स्कूल की छात्रा है। वह गुरुवार को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गई
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
No related posts found.