Azam Khan: आजम खान 814 दिन बाद सीतापुर जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत, जानिये ये अपडेट
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आखिरकार 814 दिनों बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से गुरूवार को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम आज 814 दिनों बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहाई के मौके पर आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे। शिवपाल यादव और तमाम समर्थकों ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया।
सुप्रीम कोर्ट ने कल 19 मई को आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देर रात उनकी रिहाई का आदेश सीतापुर जेल पहुंचा। रिहाई के बाद आजम का जेल के बाहर शिवपाल सिंह यादव, उनके दोनों बेटों और तमाम समर्थकों ने स्वागत किया।
जेल से रिहाई के मौके पर समर्थकों का बड़ा हुजूम वहां पहले ही वहां मौजूद था। उनके समर्थक आजम खां जिंदाबाद और आजम तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते नजर आए। करीब आधे घंटे रहने के बाद आजम यहां से रवाना हो गए। भीड़ के चलते उन्हें अपनी कार तक पहुंचने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सपा सांसद आजम खां की बढ़ती जा रही मुश्किलें, जेल बदली की याचिका हुई खारिज
सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर जलपान के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है।
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2022
झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!
आजम खान की जेल से रिहाई के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'।
यह भी पढ़ें |
MLA अब्दुल्ला आजम 24 घंटे में दूसरी बार गिरफ्तार, कई विधायकों को रामपुर के बाहर ही रोका गया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादन ने ट्विट करके आजम खान की रिहाई का स्वागत किया और उम्मीद जतायी की वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में भी जल्द बाइज़्ज़त बरी होंगे।