अयोध्या: तोगड़िया ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, भाजपा के सामने नई चुनौती

राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, इस नई पार्टी के बारे में..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2018, 12:10 PM IST
google-preferred

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को यहां सरयु तट पर संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। हालांकि अभी तक उन्होंने पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया लेकिन तोगड़िया की यह घोषणा लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिये बड़ी चुनौती बन सकती है।

 यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्रवीण तोगडिया के समर्थकों और पुलिस में भिड़ंत, कई घायल, भारी तनाव का माहौल

नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करते तोगड़िया ने कहा- अबकी बार, हिंदू सरकार। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना देखा था। हमारे बुजुर्गों ने भी समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा था। कुछ लोगों ने जनता की भावनाओं के साथ खेलने के अलावा कुछ नहीं किया और केवल वोट पाने के राम मंदिर का राग अलापा।

तोगड़िया ने कहा कि यदि 2019 तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस मौके पर उन्होंने 'राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं' का नारा भी दिया। उन्होंने सभी समर्थकों से 2019 के लोक सभा चुनावों के मद्देनजर सभी तरह की तैयारियों में भी जुट जाने की अपील की।   

प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि वे राम मंदिर के लेकर शुरू किये गये अपने आंदोलन को खत्म करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार हिंदुओ की सरकार बनेगी। जल्द ही इस पर फैसला होगा की किसे वोट देना है और किसे नहीं। तोगड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब जनता के सामने एक नया विकल्प देना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि जो भी राम मंदिर के निर्माण की बात करेगा और मंदिर बनवायेगा वोट उसी को मिलेगा। 

No related posts found.