

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: सीबीआई (CBI) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) जिले में कैंटोनमेंट बोर्ड (Cantonment Board) कार्यालय में छापा (Raid) मारा है। सीबीआई ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले (Scam) के आरोप के बाद छापेमारी की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता पवन पांडेय (Pawan Pandey) ने आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
सपा नेता ने लगाया था आरोप
पवन पांडेय ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अयोध्या की जनता के साथ ठगी कर रही है। सीबीआई के छापे पर पवन पांडेय ने कहा कि हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है। कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है। यह बोर्ड केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के तहत आता है, भारतीय जनता पार्टी मंचों से ईमानदारी की बात करती है लेकिन हकीकत कुछ और है।