इस शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर के लिये भूमि पूजन, पीएम मोदी को पूजा के लिये केवल कुछ सैकेंड्स

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन के पवित्र कार्य की तैयारियां शुरू हो गयी है। जानिये, किस मुहूर्त में होगा भूमि पूजन..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अयोध्या: बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण के श्री गणेश के लिये भूमि पूजन का पवित्र कार्य 5 अगस्त को किया जाना हैं। इस मौके पर पीएम मोदी समेत संत समाज से जुड़े कई प्रमुख धर्माचार्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन के लिये अयोध्या में तैयारियां शुरू हो गयी है।

अयोध्या में भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 5 अगस्त को निकाला गया है। भूमि पूजन का कार्य इसी दिन अभिजीत मुहूर्त में होगा। भगवान श्रीराम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था। इसलिये इसे पवित्र माना जाता है और इसी कारण नींव पूजन भी अभिजीत मुहूर्त में ही होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 अगस्त को इस मौके पर अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन के दौरान पूजा करेंगे। लेकिन समायाभाव के कारण बताया जाता है कि इस विशेश पूजा के लिये पीएम मोदी को केवल 32 सैकेंड का समय दिया जायेगा। मुहूर्त के बाकी समय में कई सारे धार्मिक अनुष्ठान और शुभ कार्य भी होने हैं। यह शुभ मुहूर्त ज्योतिष शास्त्र में उत्तर-दक्षिण के संगम से निकला गया है।

हालांकि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन का कार्य तीन अगस्त से शुरू हो जायेगा। लेकिन मुख्य पूजन 5 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में होगा, जिसका समय 5 अगस्त को दोपहर सवा 12 बजे के करीब बताया जाता है।  

देश के अलग-अलग राज्यों से आए वैदाचार्य, ज्योतिषाचार्य और संत समाज के लोग भी बड़ी संख्या में इस मौके पर वहां उपस्थित रहेंगे। 3 अगस्त से नींव पूजन, महा-गणेश पूजन और पंचांग पूजन होगा। 4 अगस्त को सूर्य सहित नवग्रह की पूजा होगी और 5 अगस्त को नींव के साथ मुख्य भूमि पूजन होगा।
पीएम मोदी नींव पूजन और संकल्प के साथ नींव स्थापित और पूजन करेंगे।

 










संबंधित समाचार