बाल श्रम उन्मूलन के लिए भारत-नेपाल बार्डर पर चला जागरुकता अभियान, जानें क्या दिए गए जरूरी संदेश

भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर पूर्वाचल सेवा समिति और एसएसबी, पुलिस टीम ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरुकता अभियान चलाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2024, 1:38 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर हरदी डाली में सोनौली पुलिस, खनुआ चौकी पुलिस, पूर्वाचल सेवा समिति और एसएसबी के एएचटीयू टीम द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

पूर्वांचल सेवा समिति के सदस्यों ने बाल श्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चों के हाथों में कापी-किताब होनी चाहिए वह बच्चे आज होटलों या अन्य जगहों पर काम कर रहे हैं।

इसके लिए सभी को मिलकर एक सार्थक प्रयास करने की जरूरत है।

ऐसे बच्चों के अभिभावकों को पढ़ाई के लिए यथासंभव सहयोग देकर उन्हें पढ़ाई की दिशा की ओर अग्रसर किया जा सकता है। 

Published :