Automobile: ये लक्जरी कार कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्ग करेंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू8 ई-ट्रॉन को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 July 2023, 4:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू8 ई-ट्रॉन को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “कंपनी अपनी क्यू8 ई-ट्रॉन को 114 किलोवॉट बैटरी के साथ 18 अगस्त को पेश करेगी। कंपनी की मौजूदा ई-ट्रॉन में 95 किलोवॉट बैटरी का उपयोग होता है। कंपनी इसे दो खंडों क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में उतारेगी।”

उन्होंने कहा, “हम मूल रूप से अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पाद खंड को मजबूत कर रहे हैं।”

ढिल्लन ने कहा, “क्यू8 ई-ट्रॉन को भारत में पूरी दुनिया के साथ पेश किया जा रहा है, जो भारतीय बाजार के महत्व को दिखाता है।”

ऑडी इंडिया के ईवी वाहनों में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी हैं।

उन्होंने कहा कि क्यू8 ई-ट्रॉन को पूर्ण निर्मित इकाई के रूप में आयात किया जाएगा। यह इस खंड में उच्च श्रेणी व गुणवत्ता वाली गाड़ियों में से है।

ऑडी ने 2033 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की वैश्विक रणनीति के तौर पर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

Published : 
  • 6 July 2023, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.