Automobile: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने लाॅन्च किया नया स्मार्ट एक्टिवा, पढ़ें पूरी डीटेल

डीएन ब्यूरो

दोपहिया उद्योग में नया इतिहास रचते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पहले से भी स्मार्ट एवं अडवान्स्ड एक्टिवा 2023 को लाँच करने की आज घोषणा की जिसमें स्मार्ट की भी सुविधा दी गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

होंडा की नया स्मार्ट एक्टिवा (फाइल फोटो)
होंडा की नया स्मार्ट एक्टिवा (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: दोपहिया उद्योग में नया इतिहास रचते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पहले से भी स्मार्ट एवं अडवान्स्ड एक्टिवा 2023 को लाँच करने की आज घोषणा की जिसमें स्मार्ट की भी सुविधा दी गयी है। इस स्कूटर का दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 74,536 रुपये है।

यह भी पढ़ें | Automobile: इस फेमस मोटरसाइकिल कंपनी ने भारत में किया बंपर कारोबार, जानें पूरा डिटेल

कंपनी ने आज यहां कहा कि इसी के साथ एचएमएसआई ने अप्रैल 2023 की निर्धारित दिनांक से पहले ही अपने पहले ओबीडी2 कम्प्लायन्ट दोपहिया वाहन को बाज़ार में उतार दिया है। 

यह भी पढ़ें | Automobile: Volkswagen Polo और Vento का नया टर्बो एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इस गाड़ी की खासियत

नए स्मार्ट एक्टिवा के लाॅन्च पर कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ आत्सुशी ओगाता ने कहा, “एक्टिवा ने स्कूटर के बाज़ार को फिर से सक्रिय बनाया और पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सबसे ज़्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बना हुआ है। इस दौरान एक्टिवा को कई अवतारों में बाज़ार मंे उतारा गया और यह हमेशा से हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरा है। आज हम अपने उपभोक्ताओं को और भी बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए ओबीडी2 कम्प्लायन्ट एक्टिवा 2023 का अनावरण करने जा रहे हैं, जो सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से युक्त है।” (वार्ता)










संबंधित समाचार