Auto Sales:अगस्त में वाहन उद्योग की खिली बांछें, बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़ी

यात्री वाहनों और दोपहिया वाहन सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2023, 12:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: यात्री वाहनों और दोपहिया वाहन सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 18,18,647 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 16,74,162 इकाई थी।

अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,15,153 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,95,842 इकाई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि यात्री वाहन खंड में विस्तारित ग्राहक योजनाओं के चलते बेहतर वाहन आपूर्ति रही और बाजार में गतिशीलता बनी रही।

समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 इकाई हो गई, जो अगस्त 2022 में 11,80,230 इकाई थी।

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 75,294 इकाई रही। ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 66 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई।

No related posts found.