पुरुषों के वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं क्लेयर पोलोसाक
क्लेयर पोलोसक ने कभी क्रिकेट नहीं खेला और कई बार वो अंपायरिंग के एग्जाम में फेल भी हुई, लेकिन अब वो पुरुषों के क्रिकेट मैच में अंपायरिंग कर इतिहास रचने को तैयार हैं। वह शनिवार को वर्ल्ड क्रिकेट लीग के दूसरे डिवीजन के फाइनल में नमीबिया और ओमान के बीच हुए मुकाबले में अंपायरिंग करती नजर आईं।
![क्लेयर पोलोसाक (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2019/04/27/australias-claire-polosak-to-make-history-as-first-female-umpire-in-a-mens-odi/5cc444bb76966.jpeg)
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक आज क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। आज वह आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो के फाइनल में अंपायरिंग कर रही हैं। इसके साथ ही वह पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गईं।
The historic moment when Claire Polosak took to the field for the World Cricket League Division Two final between Oman and Namibia to become the first female umpire to stand in a men's ODI.
— ICC (@ICC) April 27, 2019
Congratulations! ?? pic.twitter.com/DR012QqqZp
इस संबंध में 31 वर्षीय पोलोसाक ने मीडिया से कहा कि मैं पुरुष वनडे मैच में शामिल होने वाली पहली महिला अंपायर बनने के लिए रोमांचित हूं। इससे महिला अंपायरों को बढ़ावा मिलेगा। महिलाएं क्रिकेट में अंपायरिंग नहीं कर सकती हैं इसका महिला होने से कोई संबंध नहीं होता है। आज यह साबित हो गया है।
यह भी पढ़ें |
आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्षेत्ररक्षण काफी खराब था
IPL 2019: अल्जारी जोसेफ की जगह मुंबई इंडियंस ने इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल
इसके साथ पोलोसाक महिला क्रिकेट अधिकारियों के लिए नए नियम भी बना रही हैं। वह पहली महिला अंपायर हैं जो महिला क्रिकेट के 15 वनडे मैचों में शामिल रही हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आईसीसी महिला टी ट्वेंटी विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल में बतौर अंपायर मौजूद रही थी। क्लेयर 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में भी अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
हार्दिक पंड्या बोले-धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का मेरा तरीका आया पसंद
यह भी पढ़ें |
Cricket: स्पिन लेती पिचों पर कमिंस की कम जानकारी से हारी आस्ट्रेलियाई टीम
वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में पुरुषों के मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थीं। पिछले साल दिसंबर में क्लेयर और साउथ ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरीडेन ने महिला बिग बैश लीग में अंपायरिंग की थी।
आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को..
यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलिया में पेशेवर क्रिकेट में दोनों फील्ड अंपायर महिलाएं थीं।