उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन में गोलीबारी कर बैंक लूटने की कोशिश
नयी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को एक निजी बैंक के अंदर कथित रूप से गोलीबारी करने और उसे लूटने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को एक निजी बैंक के अंदर कथित रूप से गोलीबारी करने और उसे लूटने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार दोपहर बैंक पहुंचा और बैंक के एक अधिकारी से कहा कि वह नकदी निकालना चाहता है।
उन्होंने बताया कि जब अधिकारी ने उसे चेक सौंपने के लिए कहा, तो उसने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और हवा में गोली चलाई। बाद में उसने कहा कि उसे नकदी चाहिए, जिसके बाद बैंक कर्मियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा का दौरा जारी, भीड़ ने मकान में लगाई आग, हथियार लूटने के प्रयास, जानिये ताजा स्थिति
पुलिस ने बताया कि एक राहगीर ने गश्त ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी को गोलीबारी की सूचना दी।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जितेंद्र मीणा ने बताया कि अपराह्न करीब 2.40 बजे मॉडल टाउन के गुजरावाला में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा में गोली चलने की घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन पर सूचना मिली। पुलिस की एक टीम शाखा में पहुंची और हथियारबंद लुटेरे को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी की पहचान राजा के रूप में की गई। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, सात कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी, दो गिरफ्तार