बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश; सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित, हिंदू संगठनों में रोष

बरेली में शिव मंदिर की प्रतिमाएं खंडित कर शरारतीतत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

बरेली: सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। रविवार की सुबह जब पूजा करने लोग पहुंचे, तब प्रतिमाएं खंडित देख दंग रह गए। आसपास के लोगों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला मंडी समिति डेलापीर स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर का है। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। आसपास के सीसीटीवी से खुराफातियों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 21 July 2024, 1:51 PM IST