Fatehpur news : जंगल में शौच गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

डीएन ब्यूरो

जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी युवक विक्रम निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आरोपी फरार
आरोपी फरार


फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी युवक विक्रम निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पहले वह शौच के लिए जंगल गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी विक्रम निषाद ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।  घटना के बाद महिला डर के कारण चुप रही, लेकिन जब आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश की, तो उसने अपने पति को पूरी घटना बताई। पति की सलाह पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  
  
किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के
इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौ

यह भी पढ़ें | Fatehpur news: पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शातिर चोरों पर कसा पुलिस का शिकंजा, ये सामान हुआ बरामद

ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। खुले में शौच के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।










संबंधित समाचार